देशमुख्य समाचार

सरपंच हत्या मामला: भाजपा विधायक के अजित पवार पर निशाना साधने को लेकर राकांपा ने जताई आपत्ति

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता सूरज चव्हाण और पार्टी के विधान पार्षद अमोल मिटकरी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस द्वारा बीड जिले में एक सरपंच की हत्या की जांच को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधने पर आपत्ति जताई.

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में चव्हाण ने पूछा कि क्या धस को हत्या की निष्पक्ष जांच को लेकर राज्य के गृह विभाग पर भरोसा नहीं है. मिटकरी ने पूछा कि क्या मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस अपनी पार्टी के विधायक पर लगाम लगाएंगे.
चव्हाण ने कहा कि अगर राकांपा का कोई भी व्यक्ति हत्या मामले में संलिप्त पाया जाता है तो पवार उसके खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे.

बीड जिले के मसाजोग के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर को कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा पवनचक्की कंपनी से जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने पर अपहरण कर लिया गया था और बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी. महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मीक कराड को जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने अब तक इस हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

बीड से ताल्लुक रखने वाले भाजपा नेता धस और राकांपा विधायक प्रकाश सोलंकी के साथ-साथ विपक्ष भी मांग कर रहा है कि हत्या के मामले की दोहरी जांच के लिए मुंडे को राज्य मंत्रिपरिषद से हटाया जाए. आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है.

शनिवार को परभणी में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान धस ने मुंडे को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए राकांपा प्रमुख पवार पर कटाक्ष किया और कहा, ”अजित दादा क्या हुआ तेरा वादा…?” भाजपा नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए चव्हाण ने कहा, “यदि राकांपा का कोई भी नेता हत्या मामले में संलिप्त पाया जाता है तो अजित पवार उसे नहीं छोड़ेंगे.” चव्हाण ने कहा, “मैं देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह धस से महायुति गठबंधन के सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब न करने के लिए कहें. अगर अजित पवार को बदनाम किया गया तो हम उचित जवाब देंगे.” मिटकरी ने भी धस द्वारा पवार को निशाना बनाए जाने की निंदा की.

मिटकरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मजाकिया लहजे में कहा, “क्या देवेंद्र फडणवीस अजित दादा से सवाल करने वाले अपने विधायक पर लगाम लगाएंगे या फिर बेलगाम होने देंगे?” उल्लेखनीय है कि देशमुख हत्या मामले को लेकर जारी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच धस धनंजय मुंडे पर भी निशाना साध रहे हैं. शनिवार को धस ने आरोप लगाया कि हत्या के मामले में पुणे से गिरफ्तार किए गए दो लोग सिर्फ ‘मोहरे’ हैं, जबकि ‘मुख्य आरोपी’ खुलेआम घूम रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button