छत्तीसगढ़मुख्य समाचार

पीडब्ल्यूडी ने बीजापुर पत्रकार हत्या मामले में गिरफ्तार ठेकेदार का पंजीकरण निलंबित किया

बीजापुर. छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने राज्य के बीजापुर जिले में एक पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का पंजीकरण निलंबित करते हुए उसे दिए गए सभी कार्यों को निरस्त कर दिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने बीजापुर के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उसे आवंटित सभी निर्माण ठेके निरस्त कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि बस्तर परिक्षेत्र जगदलपुर के विभागीय मुख्य अभियंता की अनुशंसा पर प्रमुख अभियंता कार्यालय द्वारा सुरेश चंद्राकर का पंजीयन निलंबित किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत सुरेश चंद्राकर “अ” वर्ग ठेकेदार है. अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किए जाने के कारण मुख्य अभियंता ने सुरेश चंद्राकर के पंजीयन को निलंबित किए जाने की अनुशंसा की थी. उन्होंने बताया कि मुख्य अभियंता की अनुशंसा को देखते हुए विभाग ने सुरेश चंद्राकर का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि वहीं सुरेश चंद्राकर को दिए गए सड़क निर्माण के सभी ठेके लंबे समय तक काम बंद पाए जाने तथा कार्यों की धीमी गति के कारण निरस्त कर दिये गए हैं.

पुलिस ने बताया कि पत्रकार की हत्या के बाद से फरार सुरेश को पांच जनवरी की रात हैदराबाद से विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि सुरेश के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. फ्रीलांस पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) एक जनवरी को लापता हो गए थे. पुलिस ने उनका शव तीन जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में सुरेश चंद्राकर की संपत्ति पर बने एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया था.

बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एक खबर को मुकेश चंद्राकर की हत्या के पीछे की वजह बताया जा रहा है. खबर 25 दिसंबर को एनडीटीवी पर दिखायी गई थी. उस निर्माण कार्य का संबंध ठेकेदार सुरेश चंद्राकर से था.
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया था कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस नेता है. हालांकि, विपक्षी दल ने दावा किया कि आरोपी हाल ही में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुआ था. प्राधिकारियों ने आरोपी की अवैध संपत्तियों और अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सुरेश चंद्राकर द्वारा बीजापुर-गंगालूर रोड के किनारे वन भूमि पर कब्जा करके बनाए गए निर्माण यार्ड को ध्वस्त कर दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button