शेयर मार्केट में लाभ मिलने का झांसा, लाखों निवेश कराया, गिरफ्तार

बिलासपुर। प्रार्थी ब्यासनारायण साहू पिता निवासी शिवशक्ति मंदिर ईमलीभाठा बंधवापारा का 24.03.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका जान पहचान आकाश यादव निवासी काछीबाड़ी बंधवापारा सरकण्डा के साथ था, आकाष यादव बताया कि वह शेयर मार्केट में रकम लगाता है, जिसमें वह ट्रेडिंग का काम कर रहा है, यदि रकम लगाओगे तो अच्छा मुनाफा मिलेगा कहकर झांसे में लेकर वह अलग-अलग तिथियों में कुल 50000रू ऑनलाईन यूपीआई के माध्यम से एवं 50000रू. दो गवाहों के सामने नगद कुल 1 लाख रू. लेकर डेढ़ माह में मुनाफे के साथ वापस कर देने की बात बताया था, इसी प्रकार अन्य लोगों गुलशन केसर, अजय यादव, आलोक शर्मा आकाश ठाकुर, विष्णु वंशकार, अमित भगत एवं अन्य से अलग-अलग किस्तों में करीब 15 लाख रू. लेकर निवेश कराने की बात कहते हुये अधिक रकम मिलना बताया था, जो समय निकल जाने के बाद पैसा मांगने पर वह आज-कल में देने की बात कहते हुये टाल मटोल करने लगा एवं घर में ताला बंद कर भाग गया जिसके संबंध में पता तलाश करने पर भी नहीं मिला एवं मोबाईल बंद कर दिया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, सी.एस.पी. सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय, सउनि देवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी आकाश उर्फ छोटू यादव का पता तलाश किया जा रहा था, जिसके संबंध में तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर मोबाईल टावर लोकेशन के आधार पर आज 19.07.2025 को सकुनत में घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी:-
आकाश उर्फ छोटू यादव पिता सूरज यादव उम्र 29 वर्ष निवासी काछीबाड़ी बंधवापारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर(छ.ग.)