रायपुर पुलिस का बड़ा अभियान, 24 घंटे में 275 वारंटी गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ा अभियान चलाया। पिछले 24 घंटे में शहर के अलग-अलग थानों की संयुक्त कार्रवाई में कुल 275 स्थायी और अभियुक्त गिरफ्तारी वारंट तामिल किए गए। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार, आर्म्स एक्ट, मारपीट, धोखाधड़ी और अन्य गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार आरोपी शामिल हैं। कई आरोपी 7 साल से अधिक समय से फरार थे।
यह अभियान पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में चलाया गया। शहर के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारियों ने अपनी टीमों के साथ वारंटियों की धरपकड़ शुरू की। करीब 100 पुलिस टीमों ने पूरे जिले में एकसाथ दबिश दी।
अभियान के दौरान गुण्डा और बदमाश प्रवृत्ति के लोगों की भी चेकिंग की गई। कई आरोपियों को महाराष्ट्र, उड़ीसा, मध्यप्रदेश और सरहदी जिलों से पकड़कर रायपुर लाया गया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।




