चलती बस में भीषण आग, 43 यात्रियों की जान बची, कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार सुबह नौबस्ता–रामादेवी नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से बनारस जा रही एक बस में अचानक भीषण आग लग गई। बस में करीब 43 यात्री सवार थे। रामादेवी चौराहे के पास बस से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। कई यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साहस दिखाते हुए बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस की छत पर रखे सामान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



