छत्तीसगढ़
न्यू रिवर व्यू रोड पर खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार, कार और ड्रोन जब्त

बिलासपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने न्यू रिवर व्यू रोड पर खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी करते हुए वायरल हुए वीडियो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में बिना नंबर प्लेट की सिल्वर स्विफ्ट कार पर प्रसून यादव बोनट पर बैठकर जानलेवा स्टंट कर रहा था, जबकि कार को आदित्य राणा जोखिमपूर्ण तरीके से चला रहा था। यह वीडियो ओंकार पटेल द्वारा ड्रोन कैमरे से बनाया गया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिना नंबर की कार और प्रयुक्त ड्रोन कैमरा जब्त कर लिया। जांच के बाद तीनों आरोपियों—
-
प्रसून यादव पिता अनिल यादव (21 वर्ष)
-
आदित्य राणा पिता स्व. दशरथ राणा (18 वर्ष)
-
ओंकार पटेल पिता गोविंद राम पटेल (25 वर्ष), निवासी ग्राम निरतु थाना सीपत—को गिरफ्तार किया गया है।




