छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री मोदी का अब एकदिवसीय दौरा, 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होंगे कई कार्यक्रमों में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव में शामिल होने के लिए केवल एक दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे। पहले निर्धारित दो दिवसीय दौरे को अब एक नवंबर को सीमित किया गया है। इस दौरान पीएम मोदी नवा रायपुर में सत्य साईं अस्पताल में बच्चों से मिलेंगे, फिर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जाएंगे। इसके बाद वह नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और आदिवासी संग्रहालय का दौरा करेंगे। शाम को वे राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जाएगा।





I’ll be thinking about these points for a while.