राजिम-अभनपुर से रायपुर का सफ़र तेज़ और सस्ता, जानें कितना है किराया

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल की गेज परिवर्तन की मुख्य परियोजना के तहत रायपुर से अभनपुर -राजिम के बीच नेरो गेज से ब्रॉड गेज में परिवर्तन होकर वर्तमान में रायपुर अभनपुर राजिम के बीच तीन ब्रॉड गेज ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को फायदा पहुंचा रही है जहां एक और सड़क यातायात से यात्रियों को अधिक किराया देना होता है वहीं इन ट्रेनों से यात्रा करने से यात्रियों को न्यूनतम किराए से अपने गंतव्य तक पहुंचने का फायदा मिल रहा है। नया रायपुर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी: अभनपुर, रायपुर, और मंदिर हसौद के बीच मेमू ट्रेन सेवा शुरू होने से स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिल रही है । यह सेवा छत्तीसगढ़ राज्य मंत्रालय और सचिवालय जाने वाले दैनिक यात्रियों के लिए समय और धन की बचत के साथ -साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बना रही है। राजिम- अभनपुर से रायपुर का सफ़र तेज़, सस्ता और सुविधाजनक रायपुर से अभनपुर का किराया मात्र ₹10, रायपुर से राजिम का किराया मात्र ₹15, राजिम से डोंगरगढ़ का किराया मात्र ₹35 है।
रायपुर और अभनपुर स्टेशनों पर यात्रियों के लिए आवश्यक यात्री सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिससे यात्री लाभान्वित हो रहे हैं इसी कड़ी में दोनों स्टेशनों पर ट्रेनों के शुभारंभ के समय से अनारक्षित टिकट की सुविधा मुहैया कराई गई है। विगत समय से दोनों स्टेशनों पर आरक्षित टिकट लेने की सुविधा भी उपलब्ध है यात्री अपनी सुविधा अनुसार इन स्टेशनों से देश में कहीं भी आने -जाने के लिए आरक्षित टिकट की सुविधा का लाभ ले रहे हैं इन स्टेशनों से तत्काल टिकट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
अभनपुर स्टेशन पर आरक्षित टिकटों के लिए 11:30 से 17:30 का समय निर्धारित किया गया है
राजिम स्टेशन पर आरक्षित टिकटों के लिए 9:00 से 16:00 बजे का समय उपलब्ध कराया गया है।
राजिम / अभनपुर से डोंगरगढ़ के लिए निरंतर ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है गाड़ी संख्या 68767 राजिम से 6:45 बजे रवाना होकर 7:13 बजे अभनपुर होते हुए रायपुर स्टेशन पर 8:20 बजे पहुंचती है रायपुर स्टेशन से यही गाड़ी, गाड़ी संख्या 68705 बनकर डोंगरगढ़ रायपुर मेमू रायपुर से 8:30 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़ 10:50 बजे पहुंचती है। जिससे यात्रियों को मां बमलेश्वरी माता के दर्शन करने का सौभाग्य मिलता है।



