छत्तीसगढ़
बिहार विधानसभा चुनाव : 3 बजे तक 53.77 प्रतिशत वोटिंग, जानें किस सीट पर कितना मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान जारी है। 3 बजे तक बिहार में 53.77 प्रतिशत वोटिंग हुई है। तीन बजे तक सबसे ज्यादा बेगूसराय 59.82% में जबकि, सबसे कम वोटिंग पटना 48.69% में हुई है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान के साथ ही कई सियासी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी। तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित नीतीश सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत का फैसला पहले चरण में होगा।
कुशेश्वरस्थान – 54.07
गौड़ाबौराम- 46.68
बेनीपुर – 51.21
अलीनगर – 51.17
दरभंगा ग्रामीण – 51.43
दरभंगा – 48.91
हायाघाट – 51.59
बहादुरपुर – 54.71
केवटी – 55.62
जाले – 51.95




