ट्रेविस स्कॉट कॉन्सर्ट में चोरी का बड़ा मामला, 36 लोग बने शिकार

मुंबई: हाल ही में महालक्ष्मी रेस कोर्स में आयोजित ट्रेविस स्कॉट के “सर्कस मैक्सिमस” टूर कॉन्सर्ट ने ना सिर्फ अपनी धूमधाम से सुर्खियां बटोरीं, बल्कि एक और वजह से भी चर्चा में आ गया। इस इवेंट के दौरान 36 लोग चोरी का शिकार बने, जिनमें मोबाइल फोन, सोने की चेन और डायमंड के पेंडल शामिल हैं।
मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ताड़देव पुलिस स्टेशन में कुल सात चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं। इन चोरियों में लगभग 24 मोबाइल फोन, जिनमें ज्यादातर महंगे आईफोन शामिल हैं, 12 सोने की चेन और डायमंड के पेंडल चोरी हुए हैं। चोरी हुए सामान की कुल कीमत करीब 28 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
यह घटना मुंबई में अब तक हुए किसी भी कॉन्सर्ट में हुई सबसे बड़ी चोरी की घटना मानी जा रही है। इवेंट की भीड़ में शामिल कुछ चोरों ने इस दौरान लोगों के सामान चुराए, जिससे वहां आई भीड़ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस घटना की शिकायत की है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।




