केमिस्ट भर्ती परीक्षा में नकल रोकने उड़नदस्ता दल गठित, संदिग्ध गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा रविवार 21 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली केमिस्ट भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने और नकल जैसी अनुचित गतिविधियों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत होने वाली यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 01.15 बजे तक संचालित होगी, जिसके लिए एक विशेष उड़नदस्ता (फ्लाइंग स्क्वाड) दल का गठन किया गया है।
परीक्षा को पूर्णतः नकल रहित संपन्न कराने के उद्देश्य से गठित इस तीन सदस्यीय दल में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है। इसमें जगदलपुर नायब तहसीलदार डोमन लाल, भू-अभिलेख के सहायक अधीक्षक ब्रजभूषण देवांगन और रक्षित केन्द्र जगदलपुर के सहायक उप निरीक्षक संजय नंद शामिल हैं। यह संयुक्त दल शहर के प्रमुख परीक्षा केंद्र शासकीय काकतीय पी.जी. कॉलेज और झाड़ा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पर औचक निरीक्षण और निगरानी की जिम्मेदारी संभालेगा। अधिकारियों को न केवल परीक्षा कक्षों के भीतर, बल्कि परीक्षा केंद्रों के परिसर और गेट के बाहर भी अनिवार्य रूप से निरीक्षण करना होगा ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की गुंजाइश न रहे।



