शातिर चोर ‘मुस्सू’ ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में, जानें कितने का माल हुआ बरामद

रायपुर। थाना मंदिर हसौद क्षेत्र में स्थित ग्राम कुरूद में एक अधिवक्ता के सूने घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी करने वाला शातिर नकबजन अशोक चंद्रवंशी उर्फ मुस्सू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ₹8.5 लाख नगद बरामद किए गए हैं। वारदात में उसका एक साथी कार्तिक ध्रुव भी शामिल था, जो फिलहाल फरार है।
क्या है पूरा मामला?
प्रार्थी अशोक कुमार सोनवानी, जो पेशे से वकील हैं, 9 जुलाई की रात अपना कुरूद स्थित मकान बंद कर कचना स्थित अपने दूसरे घर में चले गए थे। अगली सुबह जब वे लौटे तो पाया कि घर के पिछले हिस्से से घुसकर अज्ञात चोरों ने ताले और अलमारी तोड़कर नगदी, सोने-चांदी के जेवर और मोबाइल फोन चोरी कर लिए हैं। इस पर थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 307/25, धारा 331(4), 305 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने कैसे पकड़ा चोर?
घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी रायपुर रेंज और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इसके अलावा पुराने नकबजनों पर निगरानी शुरू की।