रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19 में नजर आ सकती है दिव्यांका

एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) को लेकर हर दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. शो के लिए मेकर्स ने टीवी के कई बड़े स्टार्स को अप्रोच किया है. खबरें ये भी चल रही थीं कि दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और उनके को-स्टार रह चुके शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) भी शो में एंट्री कर सकते हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस ने शो में हिस्सा लेने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने मीडिया से बात करते हुए शो में हिस्सा लेने को लेकर कहा- ‘ये सब झूठ है, वे हर साल ऐसी खबरें फैलाते हैं.’ हालांकि इससे पहले वो कई रियलिटी शोज में नजर आ चुकीं हैं. जिसमें इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज, नच बलिए 8, खतरों के खिलाड़ी 11 और खतरों के खिलाड़ी 13 (चैलेंजर्स) जैसे कई शोज हैं. इसके अलावा उन्होंने क्राइम पेट्रोल शो के कई एपिसोड को भी होस्ट किया है.