रेल मंडल प्रबंधक दयानंद ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में 13 अगस्त को मंडल अस्पताल रायपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के अधिकारियों रेल कर्मियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। यह रक्तदान शिविर मेकाहारा ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया था। इसमें लगभग 40 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें महिला रेल कर्मियों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने स्वयं रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रक्तदान के महत्व से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर दुर्घटना के समय रक्त के अभाव में होने वाली मृत्यु को रोकने की बात कही।
राहुल गर्ग, सीनियर डीपीओ; रविशंकर गोयल, सीनियर डीएसटीई;अभय दंडवते, डीआरएम (राजस्व) के निजी सचिव; इंद्रजीत कुमार सिन्हा, एपीओ ने न केवल कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया बल्कि स्वयं भी रक्तदान किया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के. पी. काशीपथि, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सी. के. पटेल ने कार्यक्रम का समन्वय और पर्यवेक्षण किया। सीनियर डीएफएम, सीनियर डीएमएम, सीनियर डीएमई/डीएलएस और अन्य अधिकारियों ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया और उनका उत्साहवर्धन किया। प्रसाद, अध्यक्ष/ओबीसी एसोसिएशन ने भी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और रक्तदान किया।
महिला कर्मचारियों सहित चिकित्सा कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया ताकि लोगों में फैली आशंकाओं को दूर किया जा सके और जागरूकता फैलाई जा सके कि रक्तदान शरीर को नुकसान नहीं पहुँचाता, बल्कि किसी ज़रूरतमंद की जान बचाने में मदद करता है। चिकित्सा विभाग इस सम्मेलन की सफलता के लिए मेकाहारा ब्लड बैंक, डीआरएम, शाखा अधिकारियों, अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है।