छत्तीसगढ़
भटगांव में सड़क हादसा: बाइक सवार दो युवकों की मौत

भटगांव। नगर पंचायत भटगांव के सिंधीचुआ मार्ग पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बाइक स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकरा गई, जिससे अभिराज उर्फ गोलू और मनीष यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक युवक बजरंग होटल, भटगांव में कर्मचारी था।
घटना की सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।