आबकारी की बड़ी कार्यवाही : 7 लाख रुपए का 28 किलो गांजा जब्त

रायपुर। सचिव सह आबकारी आयुक्त आर संगीता , कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) रायपुर के सहयोग से 2 सितम्बर को सर्कुलेटिंग एरिया रेलवे स्टेशन रायपुर में सलून साइडिंग ऑफिस के पिछले गेट के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों अनीश कुमार एवं आयुष कुमार सिंह के कब्जे के 01 ट्राली बैग एवं 01 पिट्ठू बैग की तलाशी में 11 पैकेट में भरा हुआ कुल 28 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 7 लाख रुपए जब्त किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी वृत्त सिविल लाइन प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे द्वारा स्वापक औषधि एवं मनोःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act ) की धारा 20( बी) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया| उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख, आबकारी उपनिरीक्षक कौशल सोनी, आबकारी मुख्यआरक्षक सुनीता गर्ग, आबकारी आरक्षक राकेश दुबे, विवेक श्रीवास्तव एवं रेलवे सुरक्षा बल रायपुर के निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक डी. के. शास्त्री , सउनि एल. पी. देवांगन एवं अन्य बल सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा |