राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम समेत चार मंत्री

छत्तीसगढ़ के स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर सरकार भव्य आयोजन करने जा रही है. नवा रायपुर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. आयोजन की तैयारियों का उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जायजा लिया.
नवा रायपुर के राज्योत्सव ग्राउंड में आयोजन की तैयारी का जायजा लेने के दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ ओपी चौधरी के अलावा मंत्री केदार कश्यप, मंत्री टंकराम वर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर की रात्रि राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान नए विधानसभा भवन के लोकार्पण और राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर सभाएं होंगी. राज्योत्सव का आयोजन रायपुर के अलावा सभी जिला मुख्यालयों पर तीन दिवसीय कार्यक्रम (2 से 4 नवंबर 2025) के रूप में किया जाएगा.




