छत्तीसगढ़

रामकी को तत्काल टोल फ्री नंबर और 100% डोर टू डोर की सुविधा तैयार करने के निर्देश

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर सहित अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता रघुमणी प्रधान, सहायक नोडल अधिकारी सहायक अभियंता योगेश कडु, रामकी कंपनी के लोकल हेड योगेश कुमार, सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, रामकी कंपनी के सुपरवाईजरो की उपस्थिति में रायपुर शहर की वर्तमान सफाई व्यवस्था सुधारने के संबंध में आवश्यक बैठक ली। कार्य समीक्षा करते हुए रामकी कंपनी एवं अधिकारियों को सफाई व्यवस्था तत्काल सुधारने जनहित में सख्त निर्देश दिये।
महापौर ने कहा कि रामकी कंपनी गाडी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने नहीं आने पर नागरिको को टोल फ्री नंबर की सुविधा दें एवं यह नंबर सार्वजनिक करें ताकि लोग उस पर कॉल करके अपनी शिकायत कर सकें और इससे प्रतिदिन शहर से पूरा कचरा उसी दिन उठाया जा सके और स्वच्छता शहर में कायम हो सके। ऐसा करके रामकी कंपनी अपने संसाधन बढाकर गंभीरता से स्वच्छ रायपुर गढ़ने में सहभागी बनने सहयोग करे।
महापौर मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर शहर राज्य की राजधानी है एवं यहां अनेक स्थानो पर इधर उधर कचरा पड़ा हुआ नजर आता है। लोग डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में कचरा नहीं देकर इधर उधर फेंक देते है। इस पर कारगर रोक प्रभावी तरीके से शत प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन स्वच्छता बनाने आवश्यक है और यह कार्य जनसहयोग से नागरिको को सफाई के प्रति जागरूक बनाकर किया जाना चाहिए। नागरिको को सफाई के लिए जागरूक बनाये और नहीं मानने पर चेतावनी देकर जुर्माना की कार्यवाही व्यवस्था सुधारने करे।
महापौर मीनल चौबे ने अगले 2 दिनो में रायपुर शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने आवश्यक अभियान जनजागरण एवं कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिये है। महापौर ने कहा कि व्यवसायिक क्षेत्रो, बाजारो, घरो में कचरा शत प्रतिशत लेना अनुबंधित रामकी कंपनी की जिम्मेदारी है। इसके लिए उसे तत्काल सुपरवाईजर की संख्या एवं संसाधनो को लगवाकर तेजी से कार्य करना चाहिए। ताकि रायपुर शहर राजधानी के अनुरूप स्वच्छ नजर आए। कचरा इघर उघर नही दिखना चाहिए। जिम्मेदारी का निर्वहन ना होने पर जिम्मेदार कार्यवाही हेतु तैयार रहे। सफाई कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता शहर में दी जाये। सफाई सुधारने में कोई लापरवाही या हीला हवाला कदापि सहन नहीं किया जायेगा। महापौर ने कहा कि सफाई व्यवस्था सुधारने निगम अधिकारीगण एवं रामकी कंपनी के प्रतिनिधिगण वार्ड पार्षदो से समन्वय बनाकर कार्य करें एवं शहर की जनता को सफाई को लेकर जागरूक बनाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button