बिहार चुनाव : पीएम मोदी ने इस जनादेश को बिहार में सुशासन और विकास की जीत बताया

बिहार का जनादेश लगभग स्पष्ट हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्य के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े सरीखे लोगों ने निर्वाचन आयोग के आधिकारिक एलान से पहले ही ऐतिहासिक जीत की बधाई दे दी है। आठ घंटे की मतगणना के बाद अब स्पष्ट हो चुका है कि एनडीए बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। मतगणना और नतीजे की गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में इस जनादेश को बिहार में सुशासन और विकास की जीत बताया है। उन्होंने कहा है कि बिहार ने विपक्ष के झूठ का मजबूती से जवाब दिया है।
‘विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया’
प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर अपने सिलसिलेवार पोस्ट में लिखा, ‘मैं एनडीए के प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अथक परिश्रम किया है। उन्होंने जनता के बीच जाकर हमारे विकास के एजेंडे को सामने रखा और विपक्ष के हर झूठ का मजबूती से जवाब दिया। मैं उनकी हृदय से सराहना करता हूं!’




