छत्तीसगढ़
राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त बनाये गए बिपिन मांझी, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण में श्रीनारायण सिंह की नियुक्ति
छत्तीसगढ़ में 2009 बैच के रिटायर्ड आईएएस बिपिन मांझी को राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्रीनारायण सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण बिलासपुर में अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. इसका आदेश सहकारिता विभाग, छग शासन ने जारी किया है.जारी आदेश के मुताबिक, रिटायर्ड आईएएस बिपिन मांझी की नियुक्ति दो वर्ष की अवधि के लिए किया गया है. वहीं श्रीनारायण सिंह का कार्यकाल तीन वर्ष तक के लिए रहेगा.