छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की मशहूर बाघिन ‘बिजली’ नहीं रही

रायपुर: जंगल सफारी की लोकप्रिय बाघिन ‘बिजली’ का निधन हो गया है। इलाज के लिए गुजरात के जामनगर स्थित वन्तारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड केयर सेंटर भेजी गई बिजली ने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।
जानकारी के मुताबिक, बिजली की तबीयत पिछले कुछ समय से लगातार खराब चल रही थी। रायपुर में प्राथमिक इलाज के बाद भी जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो विशेषज्ञों की सलाह पर उसे 7 अक्टूबर को ट्रेन के विशेष कोच के माध्यम से जामनगर भेजा गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली को स्पेशल मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया था और उसका इलाज लगातार जारी था। हालांकि तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
अब बाघिन बिजली की मौत के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया वन विभाग की टीम और विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में की जाएगी, जिसके बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।


