फर्जी सिम खरीदकर म्यूल अकाउंट चलाने वाला गोंदिया से गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर फ्रॉड नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी कुलदीप बागड़े उर्फ मोनू को गोंदिया, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। यह आरोपी फर्जी सिम कार्ड खरीदकर म्यूल बैंक अकाउंट ऑपरेट करने के जाल में शामिल था।
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने रेंज साइबर थाना को निर्देश दिए थे कि साइबर अपराधों में लिप्त मुख्य आरोपियों के विरुद्ध तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर त्वरित कार्रवाई की जाए।
मामला क्या है?
थाना सिविल लाइन रायपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के 104 म्यूल बैंक खातों से जुड़े मामले में अपराध क्रमांक 44/25, धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया था।
जांच रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा की जा रही है। जांच के दौरान पाया गया कि ये बैंक खाते फर्जी सिम कार्डों से लिंक थे, जो POS एजेंटों से खरीदे गए थे।
अब तक की कार्रवाई:
24 POS एजेंट व सिम विक्रेता पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
इनसे हुई पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के बाद खुलासा हुआ कि कुलदीप बागड़े उर्फ मोनू इन फर्जी सिम कार्डों का खरीदार था और उन्हें म्यूल बैंक खातों को संचालित करने में इस्तेमाल करता था।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: कुलदीप बागड़े उर्फ मोनू
पिता का नाम: महेन्द्र कुमार बागड़े
उम्र: 30 वर्ष
पता: हलबी टोला, अमोरा, गोंदिया, महाराष्ट्र
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।