देश
नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, गुरुवार को 10वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। बुधवार को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके साथ ही उन्होंने एनडीए की ओर से सरकार बनाने का दावा भी पेश किया।
नीतीश कुमार एनडीए नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे और नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपते हुए सरकार गठन की औपचारिक शुरुआत की। इससे पहले विधानसभा के सेंट्रल हॉल में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। उनके चयन के बाद वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बधाई दी।




